10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI: आज दोस्तों यहाँ पर हम कम से कम पैसे में business को शुरू कर सकते और पैसा कामा सकते है वो जगह कही भी हो सभी जगह पर आप इन 10 business को शुरू करके करोड़ पति बन सकते है तो चलिए जानते है उन सभी10 सबसे बेस्ट बिज़नस ideas को |

हमको आपको बता दे की business शुरू करते है तो business चलेगा या नही या फिर सारा पैसा डूब जायेगा | और ऐसा न हो की जो भी बचा खुचा पैसा है वो भी डूब जाये आज हम आपको ऐ business बारे में बतायेगे की कोन से business कम लागत में शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमाए जा सकते है |
अनुक्रम
- 1 पापड़ का बिज़नस कैसे शुरू करें | Papd Ka Business Kaise Suru Karen
- 2 Coaching center Business (10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI)
- 3 Popcorn Business Kaise Suru Karen
- 4 Food Juice Shop Business Kaise Suru Karen
- 5 Internet Cafe / CSC / CSP Business Kaise suru karen
- 6 चाय नास्ते की दुकान का Business
- 7 सिलाई कढ़ाई की Business (10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI)
- 8 Blogger का Business
- 9 Youtube
- 10 Photography (10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI)
पापड़ का बिज़नस कैसे शुरू करें | Papd Ka Business Kaise Suru Karen
10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI: एक समय में ऐ business 80 रूपए में शुरू किया गया था और अभी 8 सो करोड़ की बन गई है जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है पापड़ की |
तो क्या सोच रहे है घर की महिलाए इस हुनर को तुरंत सिख डालिए internet से या फिर youtube से सिख लीजिये और शुरू कर दीजिये आपनापापड़ का business क्या पाता अगला नंबर आपका हो |
- Read More: Business Ideas In Bihar Hindi
- Read More: IPL Schedule 2022, IPL 2022 Time Table
Coaching center Business (10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI)
दुसरे जिस business की बात कर रहा हूँ अब वो ऑनलाइन हो गया जी हाँ दोस्तों बता कर रहा हूँ कोचिंग सेंटर की आज कल नोकारियो इनती सेलरी नहीं है जिनती कोचिंग सेंटर में है अगर आपका भी कुछ विषय में अच्छी जानकारी है तो आप कुछ बच्चों के साथ इस business को शुरू कर सकते है शुरुआत में आपने छोटे से कमरे में भी इसकी शुरुआत कर सकते है|
अगर आपको विश्वास नही होता है तो आप देख लीजिये अपने जाने माने खान सर तो अगर आपके अंदर ऐसा ही कुछ अच्छी जानकारी है तो आप कोचिंग सेंटर की शुरुआत करे और खूब पैसा कामये |
Popcorn Business Kaise Suru Karen
10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI: इस business को आप बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है उस business का नाम है popcorn की जी हाँ दोस्तों
अगर आप कभी की रेडीमेट की पैक्ट को ख़रीदे है तो आपको इस बात अंदाज लग चूका होगा इसकी कीमत असमान छू रही है हलाकि ऐ popcorn जिसके के दाने बनते है वे इसके सीजन में कम दामो में मिल जाते है या फिर आप दुकान से खरीद सकते है और popcorn बना कर बेच सकते है और अच्छी दामों में बेच सकते है और पैसा कामा सकते हो |
Food Juice Shop Business Kaise Suru Karen
जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे फ़ूड जूस shop की business को कम लागत में शुरू करके इनसे आप अच्छे पैसे कामा सकते है |
एक जूस मशीन के साथ आपना business को शुरू कर सकते है आपको फल बगीचे से कम लागत में मिल जायेगें अगर शाम के समय आप बाजार जाते है तो आप देखते ही होगें की जूस shop में कितना भीड़ रहता है | अगर आप भी फल के जूस से पैसा कमाना चाहते है तो आप भी जूस shop की business को शुरू कर सकते है |
Internet Cafe / CSC / CSP Business Kaise suru karen
10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI: Internet Cafe भी एक अच्छा Business हो सकता है क्युकी आज कल सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है | जैसे की
सरकारी नोकरी की एडमिट कार्ड, क्वेश्चन पेपर, रिजल्ट देखना, फोटो निकलना, Mobile रिचार्ज इन सभी चीज को करने के लिए आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुत होगी और एक प्रिंटर की और इस Business की शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कामा सकते है |
चाय नास्ते की दुकान का Business
जी हाँ दोस्तों आप नास्ते की दुकान को भी business कर सकते है और अच्छे पैसे कामा सकते है | आज कल के भाग दोड़ की जिन्दी में लोग सही समय पर नास्ते नहीं कर पते अगर आप अच्छे नास्ते की दुकान को खोले और लोगो को अच्छे नास्ते खिलाकर अपनी इस business को ग्रो कर सकते है |
अगर रस्ते में अच्छी चाय नास्ते की दुकान मिल जाये तो लोग बिना रुके और बिना खाए आगे नहीं बढता है इसमें से इस business को अप्लाई कर सकते है |
सिलाई कढ़ाई की Business (10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI)
ऐ business आप कही भी शुरू करते है चलेगी ही चलेगी ऐ हुनर अगर आप में तो आप इस business को शुरुआत किसी छोटे दुकान से ओडर की इसकी शुरुआत किया जा सकते है जैसे जैसे आपकी हाथों से design जैसे जैसे निकले गी तो आपका business को ग्रो कर सकते है और इनसे अच्छे पैसे कामा सकते है |
Blogger का Business
अगर आपमें बोलने का टेलेंट है या फिर लिखने की टेलेंट, किसी भी चीज में आपको महारत हाशिल है तो एक अच्छे blogger बन सकते है कुछ लोग बाते कम करते है सोचते ज्यादा है वे आपने विचार को आपने कॉपी पर या कंप्यूटर पर लिखते है तो आप एक अच्छे blogger बन सकते है |
इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी | और इसे internet के साथ शुरू कर सकते है |
Youtube
आज कल youtube बहुत ज्यादा treand में है अगर आप video बनाने के सोखिन है या फिर घुमने के सोखिन है तो आप youtube पर चैनल के साथ शुरू कर सकते है | youtube एक ऐसा platformहै जिससे video बनाकर पैसे कामा सकते है पहले आपको youtube पर जमने के लिए थोडा वक्त लगता है लेकिन जब आप जम जाते हो तो आप करोड़ पति भी बन सकते हो |अगर आपको ऐ business अच्छा लगता है तो आज ही शुरू कर दो |
Photography (10 SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI)
अगर आप घुमने फिरने का सोख रखते है तो आपके लिए सबसे बेस्ट होगा की आप photography बन सकते है और पैसे कमाई जा सकते है इसके लिए आपको अपने कुछ रकम में DSLR camera के साथ इस business को शुरू कर सकते है